Hosts Australia have incurred a slight hiccup in their preparations for the opening Test against India starting Thursday in Adelaide. Former skipper Steve Smith who is arguably the team's best batsman in the longest format of the game, reportedly dropped out of a training session due to a back problem. Australia have had some injury problems of late. They did miss a few important players in the recently-concluded limited-overs series against India. David Warner missed all of the T20Is and is set to sit out of the first Test as well. Now, Smith reportedly left the field 10 minutes after attending a training session on Tuesday.
ऑस्ट्रेलिया से बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया खेमे में खलबली मच गयी है. खबर ये है कि स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं. स्टीव स्मिथ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफा होने वाले एडिलेड टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि स्टीव स्मिथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने तो जरुर आए थे. पर दस मिनट के बाद ही अभ्यास सत्र छोडकर उन्हें जाना पड़ा. कमर में सूजन होने की वजह से स्टीव स्मिथ अभ्यास नहीं कर पाए. और खबर ये भी है कि 16 दिसम्बर से पहले तक स्टीव स्मिथ मैदान पर अभ्यास के लिए नहीं आ पाएंगे. जबकि 17 दिसम्बर से तो मैच ही शुरू है. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम चोट से जूझ रही है. अगर स्मिथ पहले मैच से बाहर होते हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि पहले ही टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं.
#SteveSmith #Adelaide #INDvsAUS